राजस्थान उच्च न्यायालय में निकली 72 वाहन चालक पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
राजस्थान उच्च न्यायालय ने हाल ही में वाहन चालक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई 2020 से शुरु हो गयी है। राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ने हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट, hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसके पास हल्के वाहन (LMV) और परिवहन वाहन (Transport Vehicle) का वैध लाइसेंस होना चाहिए।
आयु सीमा (01 जनवरी 2021 को) : इस HCRAJ ड्राइवर भर्ती 2020 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इस राजस्थान उच्च न्यायालय ड्राइवर भर्ती 2020 में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
परीक्षा शुल्क : 400/-रूपये (सामान्य वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ अन्य राज्य के आवेदक) और 250/-रूपये (राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदक)
आवेदन शुरू होने की तिथि : 31 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2020
आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि : 01 सितम्बर 2020
No comments