इस वजह से गर्भवती महिला के कमरे में होनी चाहिए कृष्ण और देवी यशोदा की तस्वीर
⇨ गर्भवती महिला के कमरे में भगवान कृष्ण और देवी यशोदा की तस्वीर लगानी चाहिए। तस्वीर को इस तरह लगाएं कि महिला को सुबह उठते ही तस्वीर के दर्शन हो।
⇨ मोर पंख भगवान कृष्ण से संबंधित है, ऐसे में गर्भवती महिला के कमरे में मोर पंख रखना मां और बच्चे दोनों के लिए अच्छा माना जाता है।
⇨ कई बार कमरे का गलत वास्तु भी मां-बच्चे के लिए परेशानियों का कारण बन सकता है। कमरे में वास्तु देव की मूर्ति या तस्वीर हो तो इसका असर नहीं पड़ता।
⇨ गर्भवती महिला के कमरे में पीले चावल रखने से मां और बच्चे पर किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का असर नहीं होता है।
⇨ गर्भवती महिला के कमरे में हंसते-मुस्कुराते बच्चों की तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से बच्चा शांत और हंसमुख स्वभाव का होता है।
No comments