हार्दिक पांड्या ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, देखिए जूनियर पांड्या की पहली झलक
टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के घर नन्हा मेहमान आया है जिसकी पूरी झलक आज लोगों को देखने मिली है। दो दिन पहले हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की थी जिसके बाद आज उन्होंने बच्चे के साथ पूरी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पोस्ट पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है।
हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे को गोदी में ले रखा है और वह मुस्कुरा रहे हैं। पांड्या ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'भगवान का आशीर्वाद।' इस पोस्ट को शेयर करने के आधे घंटे के भीतर ही फोटो को 1 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे। ट्विटर यूजर्स भारतीय ऑलराउंडर को बधाइयां दे रहे हैं।
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक के साथ अपनी अचानक सगाई की खबर से फैंस को हैरान कर दिया था। और अब पिता बनने के बाद अपने फैंस के लिए बेटे की पूरी तस्वीर साझा की।The blessing from God 🙏🏾❤️ pic.twitter.com/xqcmbVIUIr— hardik pandya (@hardikpandya7) August 1, 2020
No comments